फरीदकोट में स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार का खुलासा:चार लड़कियां रेस्क्यू की गई, हिसार का रहने वाले संचालक समेत दो गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

फरीदकोट पुलिस द्वारा एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत फरीदकोट सिटी पुलिस ने डीएसपी त्रिलोचन सिंह की निगरानी में वीरवार की देर शाम सेठी चौक के पास स्पा सेंटर की आड़ में लड़कियों से देह व्यापार करवाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां से पुलिस ने 2 विदेशी युवतियों समेत 4 लड़कियों को भी रेस्क्यू किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर जगतार सिंह को सूचना मिली कि हिसार (हरियाणा) निवासी रोबिन और फरीदकोट निवासी समर्पण सिंह द्वारा सेठी चौक के पास गोल्डन स्पा सेंटर में लड़कियों को अपने साथ रखते हैं तथा ग्राहकों से पैसे ऐंठकर लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। लड़कियों में दो विदेशी नागरिक इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर जगतार सिंह ने पुलिस टीम के साथ स्पा सेंटर पर छापा मारा तो मौके पर 4 लड़कियां मिलीं, जिनमें से 2 विदेशी नागरिक है। यहां से पुलिस ने स्पा सेंटर को चलाने वाले आरोपी रोबिन और समर्पण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी फरीदकोट में इम्मोरल ट्रैफिक (प्रिवेंशन) एक्ट 1956 की धारा 3(1)/4 के अन्तर्गत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। सेंटर संचालकों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस-डीएसपी डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि अब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए स्पा सेंटर के दोनों संचालकों को कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि यह आरोपी कितने समय से यह धंधा चला रहे है। साथ ही लड़कियों को किस तरह से हायर करके सेंटर में रखा गया था।