अबोहर में लोगों का प्रदर्शन:जमीन के बदले मुआवजा देने की मांग, बोले- डेढ़ साल से कर रहे आंदोलन
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

अबोहर में सीड फार्म आबादकार संघर्ष कमेटी ने मुआवजे की मांग को लेकर रोष मार्च निकाला। डेढ़ साल से आबादकार केंद्र और पंजाब सरकार के खिलाफ पक्का मोर्चा लगाए हुए हैं। भारत माला अभियान के तहत सीड फार्म से बाईपास निकाला जा रहा है। इस परियोजना में सीड फार्म पक्का, बुर्ज मुहार और पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रिसर्च सेंटर की जमीन शामिल है। सरकार ने बुर्ज मुहार के लोगों और यूनिवर्सिटी को मुआवजा दे दिया है। लेकिन सीड फार्म के आबादकारों को मुआवजा देने से इनकार कर दिया है। आबादकार संघर्ष कमेटी के सदस्य संदीप सिंह ने कहा कि राजनीतिक नेताओं के झूठे वादों से उनका विश्वास टूट गया है। उन्होंने अपनी मेहनत से बनाई जमीन की रक्षा के लिए लड़ो-मरो की नीति अपनाई है। वे आखिरी सांस तक लड़ने को तैयार हैं। रोष मार्च में जगतार सिंह, तेजा सिंह, मास्टर बलविंदर सिंह, डॉ. गोपाल, गुरमेज गेजी और हरबंस सिंह समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया।