पहलगाम हमले पर फाजिल्का में प्रदर्शन:स्टूडेंट्स ने रखा मौन व्रत, बोले- यह हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई नहीं, गृह मंत्री इस्तीफा दे
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में पर्यटकों को धर्म के आधार पर निशाना बनाए जाने के बाद जहां देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है l वहीं फाजिल्का के सरकारी कॉलेज में पंजाब स्टूडेंट यूनियन के स्टूडेंट्स इकट्ठा हुए और जमकर रोष प्रदर्शन किया। पहलगाम हमले के दौरान मारे गए लोगों के परिवार के लिए इंसाफ की मांग की l जानकारी देते हुए पंजाब स्टूडेंट यूनियन के जिला अध्यक्ष कमलजीत सिंह और कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष दिलकरन सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान कई पर्यटकों को मार दिया गया l इस घटना को हिंदू बनाम मुसलमान कहकर दिखाया जा रहा है l उन्होंने कहा कि यह हिंदू मुसलमान की लड़ाई नहीं l यहां पर जो आतंकी हमला हुआ करीब 28 मिनट तक इस घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन इस दौरान कोई भी प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा l उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर लड़ाने की कोशिश की जा रही है l इस घटना की वह निंदा करते हैं l इस घटना को लेकर आज उनके द्वारा जहां सरकारी कॉलेज में मौन व्रत रखा गया l गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग वहीं प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवारों को इंसाफ देने की मांग की गई l उन्होंने कहा कि पंजाब में जहां भी इस मामले को लेकर प्रदर्शन होगा l पंजाब स्टूडेंट यूनियन उसका समर्थन करेगी l हालांकि इसको लेकर उन्होंने गृह मंत्रालय पर सवाल खड़े करते हुए गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की l उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने में नाकाम साबित हुआ है l