फाजिल्का में 12 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी:नगर कौंसिल अफसरों से विधायक की बैठक, बनेंगी नई सड़कें, कम्युनिटी हॉल का नवीनीकरण

फाजिल्का से विधायक नरेंद्रपाल सवना मंगलवार को फाजिल्का के नगर कौंसिल दफ्तर में पहुंचे l जहां उन्होंने ईओ सहित नगर कौंसिल के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की l इस दौरान करीब 12 करोड़ के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी गई l विधायक ने कहा कि जल्द ही टेंडर लगाकर 5 महीनों के अंदर शहर में नई सड़कें, खंडहर कम्युनिटी हॉल का नवीनीकरण, पीने के पानी की पाइप लाइन, सफाई और सीवरेज के कार्य मुकम्मल होंगे l 5 करोड़ की लागत से बनेंगी नई सड़कें : विधायक विधायक सवना ने बताया कि आज उनके द्वारा नगर कौंसिल के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है l जिसमें उन्होंने फाजिल्का शहर में बनने वाली नई सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर चर्चा हुई है l फाजिल्का की शिवपुरी रोड बनाई जाएगी, विजय कलोनी की रोड बनाई जा रही है l इसके अलावा 7 करोड़ की लागत से शहर में पीने के पानी की पाइपलाइन के प्रोजेक्ट के टेंडर मुकम्मल हो चुके हैं l जिसकी जल्दी शुरुआत की जाएगी l उन्होंने कहा कि करीब 12 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट है l जिसमें से 5 करोड़ की लागत से नई सड़कें, खंडहर हो चुके कम्युनिटी हाल का नवीनीकरण, सफाई और सीवरेज के कार्य व 7 करोड़ के पीने के पानी के प्रोजेक्ट आने वाले 5 महीनों के अंदर बनकर मुकम्मल हो जाएंगे l जिसका इलाका निवासियों को काफी लाभ मिलेगा l

   

सम्बंधित खबर