फाजिल्का में किसानों का प्रदर्शन:माइनर पर पुल की ऊंचाई और पानी की कमी से नाराज, बोले- हाईवे जाम करेंगे

फाजिल्का में आज किसानों ने ने नहरी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया l रामकोट गांव में 12 मासी नहर कमालवाला माइनर पर इकट्ठा हुए किसानों ने रोष प्रदर्शन किया l उनका आरोप है कि एक तो नहर पर पुल बहुत नीचा बनाया गया है, जिस वजह से उसमें सफाई न होने के चलते नहर टूट जाती है और दूसरा उन्हें पूरा नहरी पानी नहीं मिल रहा है l भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धिपुर के ब्लाक प्रधान सुखवीर सिंह ने बताया कि नहर में पूरा नहरी पानी नहीं आ रहा है और इसके पुल को नहर से महज ढाई फुट ऊंचा किया गया है l इस वजह से डाफ लगने से नहर दो बार टूट चुकी है l लंबाई ज्यादा होने से इसकी सफाई कैसे की जाए l उन्होंने कहा इसके लिए प्रशासन को लगातार मांग पत्र दिए जा चुके है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही l इस पर उन्हें हाईवे वालों का जवाब है कि नहरी विभाग ने लिखित में जो दिया उस हिसाब से काम हुआ है l जबकि विभाग का तर्क है उनके द्वारा लिखित में नहीं दिया गया, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है l पुल नीचा होने से सफाई नहीं हो पाएगी l उन्होंने अपील की कि नहरी पानी पूरा देने के साथ साथ पुल को ऊंचा किया जाए l उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो हाईवे जाम किया जाएगा l

   

सम्बंधित खबर