फाजिल्का में हाईवे जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों पर FIR:पुलिस संग हुई हाथापाई, घर को आग लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे

फाजिल्का में प्रदर्शन करते समय परिवार के लोगों की पुलिस के साथ हाथापाई हो गई। जलालाबाद सिटी थाना पुलिस ने हाईवे जाम करने के आरोप में एक व्यक्ति सहित करीब 10 से 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले में कार्रवाई की जारी है l काठगढ़ गांव में लड़ाई झगड़ा हुआ था, जिसमें आरोप लगे कि एक घर में कुछ लोगों द्वारा आग लगा दी गई और पीड़ित परिवार द्वारा लगातार कार्रवाई की मांग को लेकर कल धरना लगाया गया था l हालांकि पुलिस ने इस संबंध में थाना वैरोका में मुकदमा भी दर्ज किया था l लेकिन कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा निहंग सिंह को अपने साथ लेकर जलालाबाद के रेड लाइट चौक में हाईवे जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद थाना सिटी के एसएचओ अमरजीत कौर और जलालाबाद सब डिवीजन के डीएसपी जितेंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे l इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई l इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सिटी जलालाबाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया l

   

सम्बंधित खबर