फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में चोरी:काम करने आए दो लोगों के मोबाइल गायब, क्वार्टर में सो रहे थे, झारखंड के रहने वाले
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में मजदूरों के क्वार्टरो में चोरी होने का मामला सामने आया है l मजदूरों का कहना है कि वह अपने क्वाटरों में सो रहे थे। रात के समय दाखिल हुए चोर उनके क्वार्टर से दो मजदूरों के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। पुलिस प्रशासन से चोरी हुए मोबाइल वापिस दिलवाने की मांग की है। मजदूर रोहित ने बताया कि वह कुछ लोग झारखंड से फाजिल्का में मजदूरी करने के लिए आए हुए है l इसी के तहत सरकारी अस्पताल में दीवारें प्लस्तर करने का काम चल रहा है l इस दौरान काम करने के बाद अस्पताल में उनके रहने के लिए बने क्वार्टर में चले गए। सुबह उठे तो मोबाइल गायब मिले क्वार्टर में करीब चार लोग सो रहे थे l वह और गोबिंद दो लोग थोड़ा साइड में होकर सो रहे थे l अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके क्वार्टर में दाखिल होकर उन दोनों के मोबाइल चोरी कर लिए गए l इसका पता तब चला जब वह सुबह उठे तो मोबाइल गायब मिले। सीसीटीवी फुटेज जांच की मांग उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में सीसीटीवी भी लगे हुए हैं l इसलिए इसकी जांच हो और पता लगाया जाए कि किसने चोरी की हैं। मजदूरों ने पुलिस प्रशासन से उन्होंने चोरी हुए मोबाइल वापिस दिलवाने की मांग की l उधर सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर एरिक ने कहा कि अभी तक उनके पास इस संबंधी लिखित शिकायत नहीं आई है l शिकायत आने के बाद मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी l