फाजिल्का में पीने के पानी में मिले कीड़े:लोगों की साफ पेयजल सप्लाई की मांग, बोले-बीमारियां फैलने का डर

फाजिल्का के वार्ड नंबर-15 में घरों में सप्लाई किए जा रहे पानी में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए हैं कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी समस्या आ रही है l जिसको लेकर उन्होंने समाधान की मांग की है। नगर कौंसिल के अधिकारियों ने जांच करवाने का भरोसा दिया है l जानकारी देते हुए मोहल्ला वासी कृष्ण तनेजा और मुकेश कुमार ने बताया कि उनका वार्ड नंबर-15 पड़ता है l कुम्हारा मोहल्ला में उनके इलाके में पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l हालांकि पहले उनके द्वारा अपने घर की पानी की टंकी की सफाई करवाई गई l सप्लाई किए जा रहे पानी में कीड़े इसके बावजूद उनके इलाके में पीने के लिए सप्लाई किए जा रहे पानी में कीड़े आ रहे है l उन्होंने कहा कि पहले ही बीमारियां फैल रही है। गर्मी के चलते पीने के पानी की सख्त जरूरत है। ऐसे में सप्लाई हो रहे इस पानी ने कई सवाल खड़े किए है l उन्होंने मांग की है कि लोगों को पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध करवाया जाए l ताकि वह लोग किसी बीमारी की चपेट में न आ सकें। उधर नगर कौंसिल के ईओ गुरदास का कहना है कि इस मामले में जांच करवाई जाएगी l जांच के बाद समस्या का समाधान किया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर