फाजिल्का पुलिस के सामने लोगों ने दो ठगों को पीटा:एटीएम कार्ड बदलकर निकाले पैसे, पीड़ित ने पहचान कर दबोचा
- Admin Admin
- Jul 18, 2025
फाजिल्का में जलालाबाद के बाजार में पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने आए दो शातिर ठगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। जिन पर आरोप है कि वह एटीएम चोरी कर लोगों के खातों से पैसे निकलवा रहे हैं। हालांकि उनसे लोगों ने 60 से 70 एटीएम कार्ड और एक मशीन भी बरामद की। मौके पर पुलिस को बुलाया गया। इससे पहले कि पुलिस कर्मचारी उन्हें थाने ले जाता। लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में शातिर ठगों को जमकर पीटा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित जतिंदर कुमार ने बताया कि वह यूपी का रहने वाला है और इस इलाके में वह ईंटों के भट्ठे पर काम करता है। एटीएम बदलकर निकाले पैसे वह एक तारीख को पैसे निकलवाने के लिए एटीएम में आया था कि पैसे निकलवाने के वक्त उक्त युवकों ने उसके साथ धोखे से एटीएम बदल लिया। और विभिन्न शहरों से उसके खाते से 1 लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए। हालांकि उनके द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को की गई। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को वह जलालाबाद में आया हुआ था कि उसने उक्त लोगों को पहचान लिया। जिसके बाद उसने अपने मालिक और अन्य साथियों को बुला लिया। जिसके बाद दोनों लोगों को काबू कर लिया। मौके पर पुलिस बुलाई गई और पुलिस के कब्जे में उनकी जमकर पिटाई की गई। पुलिस दोनों को थाने ले गई है। 70 एटीएम और एक मशीन बरामद लोगों का कहना है कि उक्त ठगों से 60 से 70 एटीएम भी मिले और एक मशीन भी बरामद हुई है। जो पुलिस को दे दी गई है। जबकि नगर थाना की एसएचओ अमरजीत कौर का कहना है कि मामले को वेरीफाई किया जा रहा है। उक्त लोगों को थाने लाया गया है l जिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई कर दी जाएगी।



