फाजिल्का में रोडवेज कर्मचारी और सवारी के बीच झड़प:महिला ने अभद्र भाषा बोलने का लगाया आरोप, ड्राइवर बोला-बेवजह हाथापाई की

फाजिल्का में जलालाबाद के नए बस स्टैंड के नजदीक पंजाब रोडवेज बस कर्मचारियों की सवारी के साथ हाथापाई हुई है l बस में सवारी चढ़ने के बाद गेट से आगे होने के लिए कहा गया l जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया l जिसके बाद ड्राइवर ने बस स्टैंड के पास सड़क के बीच बस खड़ी कर दी। जानकारी देते हुए बस चालक जगदीश सिंह ने बताया कि वह अमृतसर डिपो की बस में काम कर रहे हैं l जिसके चलते वह श्री गंगानगर से अमृतसर जा रहे हैं l वह अपने रूट पर थे कि जब बस जलालाबाद में पहुंची तो जलालाबाद के शहीद उधम सिंह चौक से दो सवारियां बस में चढ़ी। जैसे ही बस आगे नए बस स्टैंड तक पहुंची तो उनके द्वारा सवारी को बस के गेट से आगे होकर खड़े होने के लिए कहा गया l महिला ने गलत शब्दावली बोलने का आरोप लगाया जिसको लेकर सवारियों में एक महिला द्वारा गलत शब्दावली बोलने के आरोप लगायाl विवाद इस कदर बड़ा कि महिला के साथ एक व्यक्ति ने कंडक्टर से हाथापाई शुरू कर दी l मामला बढ़ता देख ड्राइवर द्वारा जलालाबाद के नए बस स्टैंड के पास बस को सड़क के बीच टेढ़ी खड़ी कर दिया गया और लोग एक एकत्र हो गए l ड्राइवर का कहना है कि बेवजह उनके साथ हाथापाई की गई है। जबकि उनकी कोई गलती नहीं है l जिस मामले में उनके द्वारा व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है l जबकि इस बाबात मौके पर मौजूद उक्त सवारी व्यक्ति से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

   

सम्बंधित खबर