फाजिल्का के दो गांवों में पहली बार अलग सरपंच चुनाव:शाम 5 बजे तक होगा मतदान, 2161 मतदाता करेंगे फैसला

फाजिल्का के दो गांव लाधूका और अच्चाडिक्की में सरपंच के चुनाव हो रहे हैं l इसके लिए दो सरकारी स्कूलों में पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं l बताया जा रहा है कि दोनों गांवों के चार लोग चुनाव मैदान में है l रविवार सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा और शाम को इसके परिणाम आएंगे l हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जानकारी के अनुसार आजादी के बाद पहली बार दोनों गांव अलग-अलग कर दिए गए और दोनों में अलग-अलग चुनाव हो रहा है l बता दें कि गांव लाधुका में सरपंच पद के दो उम्मीदवार राकेश कुमार और जरनैल सिंह चुनाव मैदान में हैं और करीब 1900 वोट हैं l जिसके लिए स्थानीय प्राइमरी स्कूल में मतदान किया जा रहा है। चुनाव मैदान में दो उम्मीदवार जबकि गांव अच्चाडिक्की की बात करें तो यहां भी दो उम्मीदवार दर्शन सिंह और कोमल रानी चुनाव मैदान में हैं। जहां करीब 261 वोट हैं। जिनमें से 150 वोट पोल हो चुकी हैं। इसके लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल लाधुका में पोलिंग स्टेशन बनाया गया है।त इसके परिणाम शाम 5 बजे के बाद घोषित किए जाएंगे l जबकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी गुरनाम सिंह और बलकार सिंह ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात की गई है l किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है l अमन शांति से मतदान हो रहा है।

   

सम्बंधित खबर