फाजिल्का में हत्या के आरोपी का एनकाउंटर:पैर में लगी गोली, मेडिकल कॉलेज रेफर, पेशी पर आए युवक को मारी थी गोली

फाजिल्का जिले के आरनीवाला के नजदीक पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ की हो गई । बता दे कि एक मर्डर केस मामले में भगौड़े आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है । इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है । जिसके बाद पुलिस ने काबू किया है । और इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । बता दे कि फाजिल्का में अप्रैल 2025 में कोर्ट कंप्लैक्स के बाहर फायरिंग हुई थी। जिसमें पेशी पर आए युवक साहिलप्रीत सिंह की हत्या कर दी गई थी । इस मामले में पहले ही पुलिस कुछ आरोपियों को पकड़ चुकी है । जबकि उक्त आरोपी प्रितपाल सिंह भी वांटेड था । और इस मामले में आरनीवाला इलाके में आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। घायल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर इस मुठभेड़ में प्रितपाल सिंह जो कि आरनीवाला ​​​​​​ का रहने वाला है उसके पैर में गोली लग गई। जिसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल लाया गया । जहां उसे भर्ती करवाया गया है । हालांकि डाक्टरों द्वारा उसे प्राथमिक इलाज के बाद फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस संबंधी कुछ भी जानकारी देते को तैयार नहीं ।

   

सम्बंधित खबर