फाजिल्का में बिजली के खंभे से गिरा व्यक्ति:रीढ़ की हड्डी टूटी, गंभीर हालत में बठिंडा एम्स रेफर किया
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

फाजिल्का में बिजली की तार ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह खंभे से नीचे गिर गया, जिससे उसकी रीड की हड्डी टूट गई है l उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे बठिंडा रेफर कर दिया है l जानकारी देते हुए जख्मी के भाई मेजर सिंह ने बताया कि उसका भाई गांव लक्खा मिसाहिब का रहने वाला है l गांव कबूलशाह हिठाड़ में खेत में बिजली के खंभे पर बिजली की तारे लटक रही थी l बिजली का खंबा भी टेढ़ा हो चुका था, जिसे सही करने के लिए बिजली रिपेयरिंग का काम करने वाला गुरचरण सिंह सरकारी कर्मचारियों के साथ मदद करवा रहा था l तार ठीक करने के लिए वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया और तारों को सही किया जा रहा था l अचानक खंभे से उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया l जिसे तुरंत फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया l जहां डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे बठिंडा एम्स रेफर कर दिया है l