फाजिल्का में ढाबों और होटलों पर पुलिस की रेड:200 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात, नशा के कारोबार पर कार्रवाई जारी
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

फाजिल्का में जनता की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर जांच अभियान चलाया गया l इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न भागों में गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त जगह पर रेड कर चेकिंग की गई l पुलिस ने स्पा सेंटर, सैलून, हुक्का बार, ड्रग हॉटस्पॉट, होटल, ढाबे, अहाते और सट्टेबाज वाली जगहों पर रेड की l एसएसपी वाले वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार पुलिस ने चेकिंग की, क्योंकि पुलिस को शिकायत मिल रही है कि होटल, सपा, हुक्काबार, ढाबे व अन्य कारोबार की आड़ में नशे का कारोबार किया जा रहा है, जिसके चलते पुलिस द्वारा ढाबे, होटल, स्पा सेंटर ओर हुक्का बार जैसी जगह पर पुलिस रेड कर चेकिंग की l एसएसपी ने कहा कि अपना रोजगार चलाने के लिए अगर लोग ढाबा व होटल का काम कर रहे हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं l अगर इसकी आड़ में गलत काम होगा तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अंदर ही होटल व ढाबे खोले जाएं l अगर कानून की उल्लंघना करेंगे तो फिर कार्रवाई होगी l एसएसपी ने बताया कि इसके लिए करीब 200 पुलिस कर्मचारी और गजेटेड अधिकारी तैनात किए गए हैं l