पहलगाम हमले का फाजिल्का में विरोध:किसान और स्टूडेंट्स ने डीसी ऑफिस घेरा, बोले- आतंकियों पर कार्रवाई करे सरकार

पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है l आज फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर किसान और पंजाब स्टूडेंट यूनियन के स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया l उन्होंने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों के हमले ने सुरक्षा सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं और वे सरकार से कार्रवाई की मांग करते हैं l पंजाब स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारी और किसानों ने बताया कि जिस तरह से पहलगाम में धर्म के आधार पर पर्यटकों पर हमला हुआ है l इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में आम लोगों को धर्म के नाम पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है l हालांकि किसान नेताओं का कहना है कि पहलगाम में आतंकवाद हमले के दौरान जिन पर्यटकों को मारा गया है l उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सड़कों पर उतरे है l उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम लोगों के खिलाफ माहौल बनाकर जो सियासत की जा रही है उसके खिलाफ उनके द्वारा डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया l उन्होंने कहा कि देश का गृह मंत्रालय पहलगाम में लोगों को सुरक्षा देने फेल साबित हुआ है l

   

सम्बंधित खबर