फाजिल्का में 2.25 लाख की लॉटरी का विजेता लापता:भारत पाक तनाव के बीच नहीं मिल रहा विजेता, जय श्री राम के नाम पर खरीदा टिकट
- Admin Admin
- May 11, 2025

फाजिल्का में ढाई लाख रुपए की लॉटरी निकलने के बाद विजेता व्यक्ति गायब हो गया। टिकट विक्रेता लगातार लॉटरी विनर की तलाश कर रहा है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। हरबंस लॉटरी सेंटर बेची गई एक टिकट पर सवा दो लाख रुपए की लॉटरी लगी है l हालांकि भारत-पाक तनाव के चलते टिकट विक्रेता को विजेता नहीं मिल रहा है l लॉटरी विक्रेता हरबंस का कहना है कि वह कल से विजेता को ढूंढ रहा है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला l उसका कहना है कि व्यक्ति जय श्री राम नाम से लॉटरी का टिकट खरीद कर ले गया था ll कल खरीदा था लॉटरी का टिकट हरबंस लॉटरी के संचालक हरबंस ने बताया कि उनकी स्टॉल से युवक डियर नागालैंड स्टेट लॉटरी का टिकट खरीद कर गया l जिसके बदले उसने अपना नाम दर्ज करवाने की बजाय जय श्री राम लिखवाया दिया l कल शाम 8:00 बजे लॉटरी का ड्रा हुआ है l जिसमें लाटरी नंबर 60 G 81288 पर सवा दो लाख रुपए का इनाम निकला है l उनका कहना है कि भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर लोग घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों पर चले गए l शायद इसलिए वजह से शायद विजेता नहीं मिल पा रहा l फिलहाल उसके द्वारा अपील की जा रही है कि अपने लॉटरी टिकट खरीददार देखें और जिसका भी यह इनाम लगा है वह जीत की राशि उनसे ले जाएं।