फाजिल्का में कल से खुलेंगे स्कूल:जिला प्रशासन का आदेश, सीमा पर तनाव कम होने के बाद फैसला
- Admin Admin
- May 13, 2025

फाजिल्का में कल से सभी स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के माहौल को देखते हुए लगातार स्कूलों को बंद करने के आदेश किए जा रहे थे l बीते कल भी फाजिल्का प्रशासन ने 48 घंटे के लिए सारे स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे, जो फैसला अब प्रशासन ने वापस ले लिया है l आज प्रशासन ने नए आदेश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि कल 14 मई से फाजिल्का जिले के सभी स्कूल खोले जाएंगे l सीजफायर की खबर मिलने के बाद भारत-पाक के बीच तनाव कम होते देख प्रशासन ने पहले स्कूल खोलने के आदेश दिए थे l लेकिन कुछ समय बाद जिला प्रशासन का आदेश आया कि स्कूल बंद रहेंगे l ऐसे दो बार हो चुका है l लेकिन आज शाम जिला प्रशासन ने अपने आदेश वापस लेते हुए फाजिल्का जिले के कल 14 मई को सारे स्कूल खोलने के आदेश कर दिए गए l जिला प्रशासन का आदेश है कि फाजिल्का जिले के सभी स्कूल कल 14 मई को आम दिनों की तरह खुलेंगे l स्थिति पूरी तरह से सामान्य है l लोग अपने रोजमर्रा के काम भी सामान्य की भांति करते रहे l