जलालाबाद में 4000 लीटर अवैध शराब जब्त:पुलिस और एक्साइज विभाग ने मिलकर नष्ट की, जमीन के नीचे और टंकियों में छिपाई थी

फाजिल्का में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त अभियान में करीब 4000 लीटर लाहन और 30 बोतल अवैध शराब बरामद की। जलालाबाद के गांव महालम में "युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान के तहत सीआईए स्टाफ और एक्साइज विभाग ने मिलकर छापेमारी की। डीएसपी नारकोटिक्स राकेश कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 20-25 घरों की तलाशी ली गई। टीम ने घरों में जमीन के नीचे, बाथरूम, पानी की टंकियों और अन्य छिपे स्थानों से लाहन और अवैध शराब बरामद की। बरामद की गई 4000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि 30 बोतल अवैध शराब को जब्त किया गया। डीएसपी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

   

सम्बंधित खबर