जलालाबाद में नहर में आया कटाव:खेतों में भरा पानी, फसल डूबी; खराब मशीन से मरम्मत में देरी
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

जलालाबाद के प्रभात सिंह वाला के नजदीक लक्ष्मण माइनर में कटाव आ गया है। एक जगह से दूसरी बार नहर टूटी है, जिस वजह से नहर का पानी खेतों में भर गया है l स्थानीय किसानों ने कहा कि इससे उनकी फसल का नुकसान हो रहा है l जबकि विभाग का तर्क है कि मशीन खराब हो गई है l पानी पीछे से बंद करवा दिया गया है l करीब 30 फुट का कटाव आया है, जिस वजह से 25 से 30 एकड़ फसलों में पानी फैल गया है l 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया l लेकिन नहर अभी बांधी नहीं जा सकी है l जबकि विभाग का दावा है कि पीछे से पानी बंद करवा दिया गया है l नहरी विभाग की एसडीओ गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जेसीबी मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है, जिस वजह से नहर के कटाव को अभी बंद नहीं जा सका है l उनका कहना है जहां से नहर पहले टूटी थी l उसके साथ ही यह कटाव आया है l पीछे से पानी की सप्लाई बंद करवा दी गई है l हालांकि मिट्टी के बैग भरवाए जा चुके हैं l एसडीओ के मुताबिक मशीन खराब होने के चलते आज भी नहर के कटाव को बांधा नहीं जा सकेगा l यह काम कल तक मुकम्मल हो पाएगा l