फाजिल्का में दो हत्याओं का आरोपी गिरफ्तार:तरनतारन जिले में वारदात को दिया था अंजाम, AGTF और पुलिस की कार्रवाई

फाजिल्का जिले में पुलिस ने तरनतारन इलाके में दो लोगों की हत्या के आरोप में वांटेड आरोपी जग्गा को फाजिल्का से गिरफ्तार किया है । बता दे कि AGTF और फाजिल्का पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान यह गिरफ्तारी हुई है । बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तरनतारन पुलिस के हवाले कर दिया है । जानकारी देते हुए फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि AGTF और फाजिल्का पुलिस ने संयुक्त तौर पर कार्रवाई की है । जिसमें पुलिस ने तरनतारन जिले में दो हत्या करने के वांटेड आरोपी जग्गा को फाजिल्का जिले से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । लंबे समय से था फरार पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से पुलिस की धरपकड़ में नहीं आ रहा था। AGTF और फाजिल्का पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी को पकड़ लिया गया। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर फाजिल्का पुलिस द्वारा उसे तरनतारन पुलिस के हवाले कर दिया गया है । और आगे की कार्यवाही अब तरनतारन पुलिस द्वारा की जा रही है ।

   

सम्बंधित खबर