होशियारपुर में अवैध माइनिंग करते टिप्पर जब्त:टिप्पर जब्त, जेसीबी लेकर ड्राइवर फरार; वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की रेड
- Admin Admin
- May 19, 2025
होशियारपुर के गांव मन्नण में अवैध माइनिंग के खिलाफ थाना सदर पुलिस ने कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने एक टिप्पर को जब्त कर लिया। वहीं ड्राइवर मौके से फरार हाे गया। माइनिंग विभाग के जेई-कम-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने को पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि गांव में कुछ लोग अवैध रूप से माइनिंग कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। इस दौरान जेसीबी ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। टिप्पर ड्राइवर भी वाहन (पीबी-13, बीएम-3656) को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने टिप्पर की तलाशी ली। वाहन से कोई कागजात नहीं मिले। पुलिस ने टिप्पर को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, गांव के निवासी लंबे समय से अवैध माइनिंग से परेशान थे। किसी व्यक्ति ने अवैध माइनिंग में लगी मशीनरी की वीडियो बनाकर पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेजी थी। इसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई के आदेश दिए।



