
जालंधर | बस्ती दानिशमंदा के श्री गुरु रविदास नगर स्थित दरबार पीर बाबा अहमद शाह जी का वार्षिक भंडारा श्रद्धापूर्वक करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुशील रिंकू व अन्य थे। इस दौरान बाबा किशनलाल और सेवादारों ने रिंकू का स्वागत किया। यहां बंटी, नासिर सलमानी, मधु, यशपाल, अभि, गौरी, कृष्ण, यशपाल, गुलशन कुमार व अन्य उपस्थित थे।