
जालंधर| नकोदर रोड स्थित गांव बादशाहपुर में बाबा चुप शाह दरबार का वार्षिक मेला 16 और 17 जुलाई को मनाया जाएगा। गद्दीनशीन माता महिन्द्र कौर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। मेले में मशहूर कव्वाल व गायक भाग लेंगे। दरबार के सेवक सुमन मल्होत्रा, राजकुमार शर्मा, चरनजीत सिंह, राजकुमार भगत, जसबीर सिंह, रूप बसंत, दर्शन केपी, विजय घई, कपिल कुमार, विद्या सागर, दलजीत सिंह आदि ने बताया कि मेले वाले दिन लंगर, पार्किंग के लिए विशेष तौर पर प्रबंध किए जा रहे हैं।