जालंधर में आप नेता टीनू बोले:चन्नी पार्ट टाइम सांसद हैं, यू-टर्न लेने में एक्सपर्ट; मनरेगा को लेकर प्रदर्शन किया
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
जालंधर में आम आदमी पार्टी ने मनरेगा में किए बदलाव को लेकर प्रदर्शन किया। आदमपुर से पूर्व विधायक और अब आप नेता पवन टीनू ने कहा कि मनरेगा में 60 और 40 की रेशो ठीक नहीं है। इतना भार कोई भी स्टेट नहीं झेल सकती। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में रैली निकाली और केंद्र सरकार का पुतला जलाया। डिप्टी कमिशनर दफ्तर के बाहर आप वर्कर्स ने प्रदर्शन भी किया। चन्नी के अपर और लोअर कास्ट के मुद्दे पर पूछे सवाल के जवाब में टीनू ने कहा कि चन्नी यू टर्न लेने में एक्सपर्ट हैं। टीनू ने कहा आज मुद्दा मनरेगा का है और वह मनरेगा में किए गए बदलावों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मनरेगा गरीब लोगों से जुड़ी स्कीम थी और अब इसे बजट पर निर्धारित कर दिया गया है। योजना में 40 फीसदी पैसा स्टेट गवर्नमेंट को देना जरूरी कर दिया गया। ये फरमान पंजाब के गरीब और दलित लोगों के साथ धक्का है। प्रदर्शन में पूर्व विधायक टीनू ने कहीं अहम बातें



