कपूरथला में ऑटो पलटा:मंदिर से लौट रहे परिवार के 7 लोग घायल, रोड पर बने गड्ढों के कारण हादसा

पंजाब के कपूरथला में एक सड़क हादसा हुआ, जहां सुल्तानपुर लोधी रोड पर एक ऑटो रिक्शा पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार सात लोग घायल हो गए, जिनमें ऑटो ड्राइवर अविनाश भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, देर शाम अविनाश अपने परिवार के साथ शेखूपुर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में दर्शन करने गया था। वापसी में जब वह अपने गांव पिथौराहल सुल्तानपुर लोधी की ओर जा रहा था, तब सड़क पर बने एक गड्ढे की वजह से ऑटो रिक्शा पलट गया। हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों।"

   

सम्बंधित खबर