कपूरथला में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:श्मशान घाट के पास कर रहे थे ग्राहक का इंतजार, इलेक्ट्रानिक तराजू और हेरोइन बरामद

कपूरथला के थाना सुभानपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 40 ग्राम हेरोइन और एक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर कांटा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव लक्खण के पड्डे निवासी आकाश और हरविंदर सिंह उर्फ बबल के रूप में हुई है। थाना सुभानपुर में तैनात एएसआई सुखविंदर कुमार को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी नशा तस्करी करते हैं। सूचना के अनुसार, दोनों गांव के श्मशान घाट के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। एएसआई सुखविंदर कुमार की टीम ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया। थाना सुभानपुर में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसएचओ अमनदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। पूछताछ में नशा सप्लाई के संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी।

   

सम्बंधित खबर