कपूरथला जेल में कैदी से नशीला पदार्थ बरामद:जेल में पेशी से लौटा, पैंट की जेब में सेलो टेप लगाकर छिपाया था

कपूरथला मॉडर्न जेल में एक हवालाती से नशीले पदार्थ की बरामदगी हुई है। पेशी से लौटने के बाद जेल की दियोड़ी पर सुरक्षा कर्मियों ने हवालाती की तलाशी ली। इस दौरान उसकी पैंट की जेब से 25 ग्राम नशीला पदार्थ मिला। जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट धीरज कुमार ने आज कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि हवालाती परमिंदर सिंह जालंधर का रहने वाला है। नशीला पदार्थ काले रंग की सेलोटेप में लिपटे मोमी लिफाफे में था। जांच अधिकारी एएसआई मनजीत सिंह ने बताया कि आरोपी परमिंदर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और प्रिजनर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी मियांवाद मोलविया कॉलोनी शाहकोट जालंधर का रहने वाला है। मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

   

सम्बंधित खबर