कपूरथला में सर्च ऑपरेशन:ड्रोन दिखने की सूचना, गांव को घेर ली तलाशी, सुरक्षाकर्मी तैनात

कपूरथला में डिफेंस एरिया से सटे गांव लक्खन कलां में पुलिस ने देर रात व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई। ऑपरेशन में कपूरथला पुलिस के साथ जालंधर पुलिस की टीम भी शामिल थी। सूत्रों का यह भी कहना है कि सेना के अधिकारी भी मौजूद थे, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। कपूरथला के एसएसपी गौरव तूरा ने इस ऑपरेशन को नशा विरोधी अभियान के तहत एक नियमित तलाशी अभियान बताया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कुछ विशेष बरामदगी नहीं हुई। कपूरथला से हमीरा सड़क पर स्थित लक्खन कलां गांव को पूरी तरह से घेर कर यह तलाशी अभियान चलाया गया। विशेष सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के बारे में पुलिस अधिकारी कोई खुलासा करने से बच रहे हैं।

   

सम्बंधित खबर