लुधियाना में स्कूटी में लगी आग:रास्ते में अचानक हुई बंद, कुछ देर बाद जलकर राख

लुधियाना में सड़क किनारे खड़ी एक्टिवा स्कूटी में अचानक आग लग गई, जिसको देख आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग इतनी जबरदस्त थी, कि स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना मुल्लापुर दाखा गांव की है। स्कूटी के मालिक सुखवीर सिंह लवली ने बताया कि वह अपने बच्चों के स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनकी स्कूटी अचानक बंद हो गई। काफी प्रयास के बाद भी स्कूटी चालू नहीं हुई। सुखवीर ने स्कूटी को छाया में खड़ा किया और खुद आराम करने के लिए पास के बस स्टैंड पर चले गए। इसी दौरान आसपास के लोगों ने शोर मचाया कि स्कूटी में आग लग गई है। जब तक सुखवीर वहां पहुंचे, आग इतनी तेज हो चुकी थी कि उसे बुझाना संभव नहीं था। देखते ही देखते स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

   

सम्बंधित खबर