लुधियाना में नहर में डूबने से युवक की मौत:नहाने गए तीन दोस्त, छलांग लगाते ही तेज बहाव में डूबा, लखनऊ का रहने वाला

लुधियाना के जगराओं में नहर में नहाने गए तीन दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई। घटना कस्बा मुल्लापुर दाखा की है। दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। सूचना पर पुलिस पहुंची जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सौरव (22) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से लखनऊ के हबीबपुर नील माथा का रहने वाला था और फिलहाल मुल्लापुर दाखा के गहौर में रह रहा था। बुधवार दोपहर को तीन दोस्त नहर किनारे पहुंचे। तेज बहाव में डूबा युवक गर्मी अधिक होने के कारण दो दोस्त नहर में उतर गए। उन्हें देखकर सौरव ने भी नहर में छलांग लगा दी। पानी का बहाव तेज होने के कारण सौरव डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया घटना की सूचना मिलते ही मुल्लापुर दाखा थाने के एएसआई कुलदीप सिंह चीमा मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को नहर से निकलवाकर जगराओं के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एएसआई ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्यों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर