खन्ना में गन्ने से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर घायल:सहारनपुर से आ रहा था, टायर फटने से बिगड़ा संतुलन
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

लुधियाना के खन्ना के कलगीधर गुरुद्वारा साहिब के पास जीटी रोड पर रविवार तड़के करीब 3 बजे एक हादसा हो गया। यूपी के सहारनपुर से लुधियाना जा रहा गन्ने से भरा ट्रक सड़क पर खड़े एक खराब ट्रक से टकरा गया। जिसके गन्ने से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया और पलट गया। हालांकि, ट्रक पुल से नीचे गिरने से बच गया। इस हादसे में ट्रक चालक अली को मामूली चोटें आईं। ट्रक ड्राइवर अली ने बताया कि गुरु अमरदास मार्केट के पास जीटी रोड के बीच में खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई। टक्कर से अगला टायर फट गया और गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। वहीं सड़क पर पहले से खड़े ट्रक के ड्राइवर देवराज ने बताया कि उनकी गाड़ी देर रात खराब हो गई थी। इसलिए उन्होंने उसे सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था। गन्ना मालिक जसवाल को चालक ने फोन कर हादसे की सूचना दी। हादसे में दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ। रात का समय होने के कारण ट्रैफिक कम था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।