
लुधियाना| कनाडा की पीआर दिलवाने का झांसा दे दो महिलाओं ने व्यक्ति से 45 लाख रुपये ठग लिए हैं। पीड़ित व्यक्ति ने 2 दिसम्बर 2024 को शिकायत दी थी। जिस पर थाना डिवीजन-5 की पुलिस ने 2 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अरविंदर सिंह धीमान निवासी दशमेश नगर गिल रोड ने पुलिस को बताया कि कनाडा जाने के लिए 45 लाख रुपये में आरोपियों से सौदा तय किया था। लेकिन आरोपी महिलाओं ने उनसे पैसे वसूले फिर न तो विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए हैं। जांच अधिकारी गुरमेज लाल ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान हरपिंदर कौर खैहरा के रूप में हुई है जो वुड ब्रिज ओवरसीज कंसल्टेंट्स की मालकिन है। दूसरी आरोपी महिला सरबजीत कौर लोटे उर्फ रोज लोटे प्रभात नगर की निवासी है।