लुधियाना| गुरु रामदास संगत सोसाइटी जत्था धर्मपुरा की ओर से संगतों को ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन करवा कर गुरु साहिबान के बताए मार्ग पर चलने और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी से जुड़ने का प्रयास किया। स्थानीय गुरुद्वारा श्री गुरु हरकृष्ण साहिब, धर्मपुरा में जत्थेदार तरनजीत सिंह निमाणा, भाई घनैया मिशन सेवा सोसायटी के मुख्य सेवक और अन्नदाता किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय प्रधान ने कहा कि संगत को नाम जपो, किरत करो, वंड छको के सिद्धांत अपनाकर मानवता की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर बस को सच्चखंड श्री दरबार साहिब, गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी और गुरुद्वारा बाबा बकाला साहिब के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में हरप्रीत सिंह प्रधान, जगजीत सिंह ढल, सुरिंदर पाल सिंह, मंजीत सिंह काका समेत कई संगतें शामिल हुईं।



