210 मरीजों की आंखों की जांच हुई

लुधियाना| सतगुरु रविदास वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी ने 10वां आंख जांच एवं सर्जरी शिविर लगाया। यह कैंप जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सत जोत नगर, मानकवाल गांव के सामने स्थित परिसर में लगाया गया। इसमें मल्लापुर स्थित शंकर आई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की अहम भूमिका रही। शिविर के दौरान 210 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। करीब 30 मरीजों को मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चयनित किया।संस्था के अध्यक्ष राकेश जैन ने सोसायटी के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर संदीप सिंह, चरणजीत सिंह, उपप्रधान राजेश जैन, वाची जैन व अन्य सदस्य शामिल रहे।

   

सम्बंधित खबर