लुधियाना| मास्टर तारा सिंह मैमोरियल कॉलेज फॉर विमेन, लुधियाना की पूर्व छात्रा और प्रसिद्ध गायिका जैस्मीन अख्तर ने कॉलेज में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। उनकी शानदार प्रस्तुति ने छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। फूलों के गुलदस्ते से किया स्वागत कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. किरनदीप कौर ने जैस्मीन अख्तर को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। पूर्व छात्रा को अपने बीच पाकर कॉलेज परिवार में विशेष उत्साह देखने को मिला। गीतों से छात्राओं को किया मंत्रमुग्ध जैस्मीन अख्तर ने कॉलेज प्रांगण में अपने लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर छात्राएं मंत्रमुग्ध हो गईं। उनके गीतों पर छात्राओं ने खूब आनंद उठाया और माहौल पूरी तरह संगीतमय हो गया। कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार स्वर्ण सिंह, सचिव सरदार गुरबचन सिंह पाहवा सहित समिति के अन्य सदस्यों ने जैस्मीन अख्तर को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी ।



