लुधियाना में बस स्टॉप पर युवक की लटकती लाश मिली:गले में रस्सी, बेल्ट खुली, पुलिस बोली- मामला आत्महत्या का लग रहा, पहचान बाकी

लुधियाना के शेरपुर चौक के पास आज सुबह एक बस स्टॉप बूथ के नजदीक लोहे के एंगल से युवक की लटकती लाश मिली। राहगीरों ने शव देखकर शोर मचाया और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर जांच शुरू की। स्थानीय निवासी शंकर यादव ने बताया कि यह मामला लूटपाट का भी हो सकता है, क्योंकि इलाके में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने आशंका जताई कि युवक को मारकर लटकाया गया हो सकता है। मृतक के गले के पास रस्सी बंधी थी, पैंट की बेल्ट खुली हुई थी, और पैरों में जूते भी नहीं थे। उसने सफेद टी-शर्ट और नीली पैंट पहन रखी थी। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान में जुटी है, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के इलाकों में भी सर्च की जा रही है। मामला संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है। सीसीटीवी खंगालेगी पुलिस टीम दिन के समय आस-पास की दुकानें खुलने के बाद ही पुलिस घटना की सीसीटीवी खंगालेगी। घटना की पूरी वीडियोग्राफी पुलिस अधिकारियों ने की है। एएसआई प्रीतपाल सिंह ने कहा कि सुबह सूचना मिली थी कि शेरपुर बस स्टाप पर शव लटक रहा है। मृतक की पहचान अभी नहीं हुई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामला सुसाइड का लग रहा है।

   

सम्बंधित खबर