लुधियाना में स्वैच्छिक ब्लैकआउट:बिना आदेश के लोगों ने बंद की लाइटें, बाजार बंद- सड़कों पर सन्नाटा, डीसी बोले- घबराने की जरुरत नहीं
- Admin Admin
- May 10, 2025

लुधियाना के नागरिकों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता दिखाते हुए स्वैच्छिक ब्लैकआउट किया। प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक आदेश नहीं होने के बावजूद, शाम होते ही लोगों ने घरों की लाइटें बंद कर दीं। पावरकॉम विभाग ने सभी स्ट्रीट लाइटें बंद रखीं। शाम 8 बजे के बाद शहर की सड़कों पर सन्नाटा छा गया। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दीं। रात 9 बजे के बाद सड़कों पर केवल कुछ वाहन ही नजर आए। डीसी ने की लोगों से अपील जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं। डीसी हिमांशु जैन ने लोगों से घरों में रहने और घबराहट में न आने की अपील की है। दोपहर में लुधियाना में हाई अलर्ट की घोषणा के बाद से नागरिक विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन और उसके बाद की गई जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर की गई। पंजाब के कई अन्य जिलों में भी इसी तरह की सावधानी बरती जा रही है। अस्पतालों, मंदिरों व गुरुद्वारों में भी बंद रही बिजली, शाम को हुए बंद वहीं शहर के मंदिर व गुरुद्वारे भी शाम ढलते ही बंद होने लगे है। मंदिरों को रात 8 बजे तक बंद कर दिया गया। हैबोवाल में बाला जी मंदिर के चेयरमैन रिशी जैन व अनुज मदान ने बताया कि माहौल को देखते मंदिर को बंद करने का समय शाम 8 बजे का कर दिया है। वहीं निजी व सरकारी अस्पतालों में भी बिजली बंद रही, हालांकि वार्डों में बिजली चालू रही।