पार्कों के नवीनीकरण के काम का शुभारंभ

लुधियाना| सेंट्रल हल्का से विधायक अशोक पराशर पप्पी ने सोमवार को वार्ड नंबर 78 में पार्कों के नवीनीकरण की परियोजना का उद्घाटन किया। यह परियोजना लगभग 29.86 लाख रुपये की लागत से शुरू की जा रही है। इस दौरान पार्षद सुरिंदर कौर मन्ना और अन्य निवासी व स्वयंसेवक मौजूद थे। विधायक पराशर ने कहा कि इस परियोजना के तहत अधिकारी वार्ड नंबर 78 में स्थित पार्कों के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण पर काम करेंगे। अधिकारियों को परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया है और काम की गुणवत्ता के मामले में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर