मोगा में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और बाइक बरामद, सप्लाई करने जा रहे थे

मोगा में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 100 ग्राम हेरोइन और एक बाइक बरामद की गई है। एएसआई सुखविंदर सिंह के अनुसार, आरोपी जगमीत सिंह और मनीष कुमार सीक्रेट हार्ट स्कूल के पास कच्चा दुसांझ रोड पर ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर दोनों की तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से हेरोइन मिली। पुलिस ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया। जांच में पता चला है कि जगमीत सिंह पर पहले से 5 और मनीष कुमार पर 3 मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर आगे की जांच करेगी।

   

सम्बंधित खबर