महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया गया,श्रद्धासुमन अर्पित

वाराणसी,06 दिसम्बर (हि.स.)। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को उन्हें याद किया गया। कचहरी स्थित अंबेडकर स्मारक पार्क में स्थापित विशाल प्रतिमा और संगोष्ठी में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर व्यक्तित्व और अमूल्य योगदान को बताया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में कचहरी स्थित अंबेडकर स्मारक पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसमें प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' भी शामिल हुए।

डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद राज्यमंत्री ने उनके योगदान को याद किया। डॉ मिश्र ने कहा कि भारत जो दुनिया के लिए आदर्श बना हुआ है, उसका लोकतंत्र सभी के लिए आदर्श है। इसके पीछे कहीं न कहीं भारत का संविधान है। जो भारत की ताकत और प्रेरणा है। इसी क्रम में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में भी डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। परिसर स्थित प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में बरेका महाप्रबंधक एन. पी. सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् बाबा साहेब के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मो. नूरुल होदा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा,उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय श्याम बाबू ​के अलावा कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव,परिषद सदस्य भी मौजूद रहे।

—पूर्वोत्तर रेलवे में भी महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के भारतेंदु सभागार में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में डॉ अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा साहेब भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व की एक महान विभूति थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से होने वाले सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। बाबा साहेब ने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया एवं अपने जीवन के संघर्षों को अपनी अटूट लगन, ज्ञान एवं परिश्रम के सहारे उन्होंने पीछे छोड़ा और सम्पूर्ण समाज के लिए एक मिसाल छोड़ गये । कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) रोशन लाल यादव,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर(ऑपरेशन) अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह आदि ने भी बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पाल ने किया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर