बाबा साहेब के मानवतावादी सिद्धांत को आत्मसात करना होगा: असीम अरुण
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
लखनऊ, 06 दिसंबर (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग ने गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में शुक्रवार को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समाज कल्याण राजमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्रों ने भी नमन किया। समाज कल्याण मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमें बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेते हुए यह भी संकल्प लेना होगा कि हम काम चलाऊ अध्ययन नहीं करेंगे बल्कि विशेषज्ञता हासिल कर समाज में अपना सकारात्मक योगदान देंगे। हम विश्व गुरु तभी बन सकेंगे जब हम विश्व शिष्य बनने की पहल करें। उन्होंने कहा कि अमृत काल में भी बाबा साहब के विचार उतने ही प्रासंगिक हैं, जितना उनके जीवन काल में थे। हमें बाबा साहेब के मानवतावादी सिद्धांत को आत्मसात कर मानवजाति के कल्याण में इसका पालन करना होगा।
छात्रों ने बाबा साहेब के प्रति अपने विशेष सम्मान को प्रदर्शित करने के लिए डॉ.आंबेडकर के जीवन दर्शन, कृतित्व एवं आदर्शों पर वाचन एवं भाषण प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्रों ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन को अपने शब्दों में प्रस्तुत कर समाज में उनकी अहमियत और योगदान की व्याख्या की।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री ने वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र देवेन्द्र विक्रम, द्वितीय स्थान प्राप्त कृष्णा सोनकर तथा तृतीय स्थान प्राप्त धनंजय शर्मा और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त इशू आनंद ,द्वितीय प्राप्त ओमेश सोनी एवम तृतीय स्थान प्राप्त जोगेंद्र प्रताप सिंह को पुरस्कृत करने के साथ ही प्रतिभागी छात्रों को भी पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक