निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
रांची, 01 दिसंबर (हि.स.)। रांची के मेन रोड स्थित द केन नामक होटल की निर्माणाधीन इमारत से गिरकर सोमवार को एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मजदूर ऊपरी मंजिल पर काम कर रहा था, तभी अचानक फिसलकर नीचे गिर गया। गिरने के तुरंत बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मजदूर बिना किसी उचित सुरक्षा उपकरण ( सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट) के ऊंचाई पर काम कर रहा था। इसे निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की गंभीर अनदेखी माना जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही हिंदपीढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



