एबीवीपी ने नशे के खिलाफ प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई की मांग, उग्र आंदोलन की चेतावनी

नाहन, 04 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नाहन इकाई ने क्षेत्र में नशे के बढ़ते जाल और प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला संयोजक पारस ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि आज एबीवीपी के सदस्यों ने एडीसी नाहन, एसडीएम नाहन और एसपी सिरमौर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रशासन से शीघ्र ठोस कदम उठाने की मांग की गई अन्यथा परिषद उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन को जगाने का प्रयास करते हुए आरोप लगाया कि सिरमौर में ड्रग माफिया को पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता का खुला संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेलने वाले अपराधियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में गहरी नाराजगी है।

एबीवीपी ने प्रशासन से मांग की कि वह अविलंब ड्रग माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाए, सभी ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया जाए, नशे के अड्डों पर छापेमारी की जाए, और इस गंदे कारोबार में शामिल बड़े सरगनाओं को बेनकाब किया जाए। परिषद ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वह सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी और इसका पूरा जिम्मेदार प्रशासन होगा।

एबीवीपी ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सिरमौर की धरती पर नशे का कारोबार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परिषद ने यह भी कहा कि यदि शीघ्रातिशीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वह क्षेत्रव्यापी आंदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेगी।

वहीं, पुलिस अधीक्षक निश्चित नेगी ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस अभियान में विद्यार्थी परिषद का पूरा सहयोग करेगा और जिला सिरमौर को नशामुक्त करने का प्रयास किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर