सतारा जिले में एसीबी ने रिश्वत लेते संभागीय मंडल अधिकारी को गिरफ्तार किया

मुंबई, 06 जून (हि.स.)। सतारा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने प्रमाण पत्र पर नाम दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ता से 75 हजार रुपये लेने के आरोप में संभागीय मंडल अधिकारी अजीत दादासाहेब घाडगे (48) को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

एसीबी के अनुसार शिकायतकर्ता ने प्रमाण पत्र में अपना नाम दर्ज करने के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए मंडल अधिकारी घाडगे ने 1 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से 75 हजार रुपये अभी और शेष 25 हजार रुपये नाम दर्ज होने के बाद देने थे। शिकायतकर्ता से शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और घाडगे को पहली किश्त के रूप में 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर