बजरी निकालते अचानक पहाड़ी धंसने से 24 वर्षीय युवक की मौत

नाहन, 20 फ़रवरी (हि.स.)। सिरमौर जिले के कमरऊ तहसील में एक दर्दनाक हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक अपने घर के पास स्थित पहाड़ी से बजरी निकाल रहा था तभी अचानक पहाड़ी धंस गई और वह मलबे में दब गया। मृतक की पहचान नवीन (24) पुत्र उमेश निवासी गांव ढांग डाकघर कोड़गा तहसील कमरऊ के रूप में हुई है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे मलबे से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तस्दीक के लिए मुख्य आरक्षी समीर कुमार और एडिशनल एसएचओ जीत राम को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर