मेला देखकर वापस जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

रोते विलखते मृतक के परिजनमृतक की फाइल फोटो

अमेठी, 10 दिसंबर (हि.स.)। अमेठी जनपद अंतर्गत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेवड़सा मुहीबशाह के पास बुधवार की शाम मेला देखकर घर वापस जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। भट्टी बाजार राजापुर, गौराडांड अंतू (प्रतापगढ़) निवासी राहुल (35) पुत्र राजकुमार अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि राहुल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।

मृतक के पिता राजकुमार ने बताया कि लगभग शाम को स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिली कि राहुल सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा है। परिवारजन मौके पर पहुंचे और तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उसे संग्रामपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राहुल के छोटे भाई साहुल ने बताया कि वह अपनी दोनों बहनों—सुमन और बबीता को मेला दिखाने लेकर गया था। लौटते समय उसने बहनों को टैम्पो से घर भेज दिया था, जबकि वह स्वयं बाइक से आ रहा था। रास्ते में अचानक यह हादसा हो गया। परिजनों के अनुसार, राहुल की शादी छह वर्ष पहले हुई थी। उसकी पत्नी अर्चना और तीन वर्षीय बेटे अयांश का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक छा गया।

घटना की सूचना पर संग्रामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की भी जांच कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर