टैंकर माफिया पर कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा करेगी सीएम के घर पर प्रदर्शन

नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार पर राजधानी में जल माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दिल्ली सरकार राजधानी में जहां अवैध बोरबेल करने के लिए टैंकर माफिया को प्रश्रय दे रही है वहीं क्षेत्रवासियों को इनसे पानी खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। अगर दिल्ली सरकार जल्द ही इस अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगाती है तो भाजपा मुख्यमंत्री आतिशी के आवास का घेराव करेगी।

भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि गत 9 नवंबर की आधी रात में बिजवासन के विधायक भूपेंद्र सिंह जून के संरक्षण में टैंकर माफिया अरुण शर्मा और 'आआपा' के अन्य पदाधिकारी के साथ मिलकर एनजीटी की गाइड लाइन का उल्लंघन कर ट्यूबवेल खोदा जा रहा था। इससे टैंकर माफिया गैर कानूनी ढंग से पानी भरेंगे और उसे क्षेत्र में मनमाने ढंग से बेचेंगे। कापसहेड़ा इलाके में पीने का पानी नहीं है और उस क्षेत्र में जल बोर्ड ने कोई भी ट्यूबवेल नहीं लगवाया है। इसी वजह से मंडल अध्यक्ष के साथ मिलकर इस पूरे मामले के खिलाफ लोगों ने आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि हमारे मंडल अध्यक्ष ने इसको रोकने की कोशिश की तो उन पर जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। यह घटना जब सामने आई तो हमने इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली, जिसके बाद पता चला कि यह ट्यूबवेल लगाने के लिए ना तो डीएम और ना ही जलबोर्ड से मंजूरी ली गई।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि इसी तरह इलाके में कई ट्यूबवेल लगवाकर टैंकर माफिया को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके बाद हमने इसके बारे में जब शिकायत की तो एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया। इसके साथ ही हमारी मांग है कि संबंधित मशीन को तुरंत सील किया जाए और गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति को छह महीने तक जेल में ही रखा जाए।

बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के अनेक पदाधिकारी बिजवासन में जल माफिया की भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें विधायक भूपेंद्र सिंह जून का संरक्षण प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि अगर टैंकर माफिया पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री आतिशी के आवास के बाहर भाजपा विरोध प्रदर्शन करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर