मामूली झगड़े में तीन युवकों को मारा चाकू, दाे की माैत

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के आदर्श नगर स्थित सब्जी मंडी में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़े में आरोपित ने तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर माैके पर पहुंची पुलिस ने सभी

घायलाें काे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे का इलाज अभी जारी है। पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपित की पहचान करने में जुटी हुई है।

दरअसल, यह पूरा विवाद कूड़ा बीनने को लेकर हुआ। पुलिस के मुताबिक आबिद, कमल और अजमल कूड़ा इकट्ठा करके उसे बेचने का काम करते हैं। घायल आबिद के मुताबिक यह तीनों आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास कूड़ा इकट्ठा कर रहे थे। इसी दौरान फुटपाथ पर बैठे एक शख्स ने तीनों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और कूड़ा उठाने के एवज में पैसे की मांग की। तीनों ने विरोध किया, जिस पर गुस्साए आरोपित ने तीनों पर चाकू से हमला कर दिया। इस वारदात में कमल और अजमल की मौत हो गई और आबिद घायल हो गया।

उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार पुलिस को मंगलवार रात करीब 12. 45 बजे अस्पताल से घटना की सूचना मिली। मौके पर पुलिस गई जहां घायल पीड़ित आबिद ने अपना बयान दिया। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपित की पहचान करने में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर