अधिवक्ता के घर मुवक्किल बनकर आए बदमाश,अवैध असलहे की दम पर की लूट
- Admin Admin
- Nov 10, 2024
उन्नाव, 10 नवंबर (हि.स.)। उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के अंतर्गत जेर खिड़की मोहल्ले में एक इनकम टैक्स के अधिवक्ता के घर तीन बदमाश मुवक्किल बनकर आए। बातचीत के दौरान उन्होंने तमंचे के बल पर घर से नगदी समेत जेवरात लूट लिए।
घटना की जानकारी के बाद एसपी समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के जेर खिड़की मोहल्ला छिपियाना निवासी अधिवक्ता सैयद कैमुल हसन जैदी पुत्र गुलामुन जैदी के घर पर रविवार की सुबह करीब नौ बजे तीन बदमाश मुवक्किल बनकर पहुंचे। इस दौरान वह किसी मामले को लेकर बात करते रहे। तभी बदमाशों ने तमंचा निकालकर उनके सिर पर सटा दिया और घर में रखी करीब एक लाख से अधिक की नगदी दो मोबाइल और लाखों रुपए की जेवरात लूट लिये और घर से भाग निकले।
घटना के बाद इसकी जानकारी अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को दी। दिनदहाड़े लूटपाट की घटना होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह समेत तमाम पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पीड़ित ने एसपी को घटना के विस्तृत जानकारी दी है।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि लूटपाट की घटना सामने आई है। खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। अपराधियों की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित