तेज रफ्तार कार ने पुलिस चेक पोस्ट को उड़ाया,जवान घायल, एक गिरफ्तार 

बेतिया, 05 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित मंगलपुर गोपालगंज मुख्य पथ मे बरियारपुर के पास बने फुस की झोपड़ी में चल रहे पुलिस चेक पोस्ट को एक कार ने टक्कर मारी तैनात होमगार्ड के जवान बलिराम पासवान को घायल कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर चालक सह कार स्वामी बैरिया थाना के गजरवा बजार निवासी मंजर आलम को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घायल होमगार्ड जवान के बयान पर कांड अंकित कर लिया गया है। कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की दोपहर कार चालक अपने निजी कार से गोरखपुर से नौतन के रास्ते बैरिया जाने वाले थे।कार तेज रफ्तार से बरियारपुर के पास पहुंची जहां अचानक चेक पोस्ट से टकरा गई।जहां होमगार्ड जवान अपनी जान बचाकर भागा लेकिन फीर भी वह घायल हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर